दुकान के बाहर खड़े युवक पर युवती ने ब्लेड से हमला कर किया घायल

दुकान के बाहर खड़े युवक पर युवती ने ब्लेड से हमला कर किया घायल
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दुकान में खड़े युवक पर एक अचानक एक युवती ने आकर ब्लेड से हमला कर दिया और मौके से भागने लगी। घायल युवक के परिजनों ने युवती को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी नरेश कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार देर शाम को पीड़ित का भतीजा अभय कुमार मोहल्ला कृष्ण गंज में स्थित अपने जनरल स्टोर मैं बैठा था तभी एक युवती ने दुकान पर आकर ब्लेड से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पीड़ित के भतीजे अभय के पेट और हाथ और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है।
पीड़ित ने बताया कि युवती इससे पहले भी उनके भतीजे अभय पर ईंट से हमला कर चुकी है। ब्लेड से जानलेवा हमले का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हमले होते ही दुकान में हड़कंप मच गया। घायल युवक के परिजनों ने हमला कर भाग रही युवती को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है।
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।