दीपावली पर्व पर अधिकारियों ने शराब की चैकिंग, शराब फेंक फरार हुए तस्कर, शराब बरामद
हापुड़। जनपद में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों पर चैकिंग कर शराब बरामद की तथा एक तस्कर शराब फेंक फरार हो गया।
जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा देशी नन्दपूर, देशी,विदेशी मदिरा व बीयर दुकान भटियाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 द्वारा श गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत संदिग्ध गाँवों नयाबाँस एवं गड़ावली के विभिन्न स्थलों पर चेकिंग करते हुए 25 ली एवं 15 ली कच्ची शराब बरामद करने के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।
आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव द्वारा चेकिंग के दौरान 100 पौवा अवैध मिस इंडिया ब्रांड बरामद किया गया। चेकिंग पार्टी को देखकर अवैध मदिरा को फेंककर फरार हो गया।
आबकारी निरीक्षक वी0के0सिंह क्षेत्र-2 द्वारा देशी शराब दुकान धौलाना पर ग्राहकों को टेट्रा पैकिंग के फायदों को अबगत कराते हुए उसके अधिक से अधिक बिक्री हेतु प्रेरित किया गया। उसके उपरांत विदेशी मदिरा धौलाना ,व बीयर धौलाना, NH-(B) माॅडल शाप पिलखुवा, तथा सिखैडा मोड पिलखुआ देशी, विदेशी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया व सही पाया गया।
6 Comments