दिनदहाड़े चोरी कर रहे बदमाश को युवकों ने बहादुरी के साथ पकड़ पुलिस को सौंपा, बदमाश से बरामद जेवरात व रुपयों व पिस्टल भी सौंपी
हापुड़ (अमित मुन्ना/विजय शर्मा)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे बदमाश को मौहल्लें के युवकों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया। युवकों ने बदमाश से बरामद जेवरात से भरा बैंग , पिस्टल पुलिस को सौंपी।
थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मोहल्ला पन्ना पुरी में करीब 2 बजे कुछ बदमाश लूट कर भाग रहे थे। शोर-शराबा सुनकर मौहल्लें के युवकों ने भागने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके कब्जे से पिस्टल बरामद हुई तथा बाद में किसी राहगीर ने गोलियां तथा मैगजीन पुलिस पिकेट पर आकर दी।
इस मौकें पर सक्षम वत्स पुत्र विजय शर्मा पत्रकार , तासु शर्मा, शानू शर्मा, वासु शर्मा पुत्र अजय शर्मा, कैलाश उर्फ बबली शर्मा आटा चक्की वाले आदि ने बहादुरी के साथ पकड़ पुलिस को सौंपा।
8 Comments