दहेज में पांच लाख रुपए व बाईक ना देने पर विवाहिता को पीट पीटकर घायल करनें के मामले में मौत से संघर्ष कर रही विवाहिता ने आठ माह बाद तोड़ा दम
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को सुसरालियो ने दहेज में पांच लाख रुपए व बाईक ना देने पर विवाहिता को पीट पीटकर घायल कर दिया था। आठ माह तक ईलाज के बाद आखिरकार विवाहिता मौत से जंग हार गई और उसकी मौत हो गई।
सिम्भावली के बक्सर निवासी टुक्की सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनम की शादी सदर बाजार थाना सदर जनपद मेरठ निवासी युवक के साथ करीब 21 माह पूर्व हुई थी। दहेज से बेटी का पति ससुर, सास, ननद, देवर, ननदोई खुश नहीं हुए। आरोपियों ने सोनम से मायके से पांच लाख रुपये और बाइक लाने की भी मांग की। मांग पूरी न होने पर कई बार गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। आरोपियों ने 12 अप्रैल की रात को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।