दहेज में एक बलैनों कार व एक लाख रूपये ना देने पर विवाहिता ने अपने अग्निवीर पति व सुसरालियों पर लगाया घर से निकलाने का आरोप ,जीजा पर लगाया रेप के प्रयास का आरोप,एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता ने दहेज में एक बलैनों कार व एक लाख रूपये ना देने पर अग्निवीर पति सहित सुसरालियों पर घर से निकालने व जीजा पर रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
ग्राम कनिया कल्याणपुर निवासी पूजा शर्मा की शादी ग्राम लुखराडा निवासी अंकित शर्मा 10 दिसंबर 22 में हुई थी।
थानें में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसके पति अंकित शर्मा की फरवरी 2023 में अपने छोटे आई कपिल शर्मा के कागजात पर रिलेशन भर्ती में अग्निवीर आर्मी में नौकरी लगी थी पति की नौकरी लगने के बाद प्रार्थली की ससुराल वालो के व्यवहार में बदलाव आ गया और वे आए दिन मारपीट करने लगे तथा पति का जीजा आए दिन अश्लील हरकतें करने लगा तथा एक दिन मौका पाकर कमरे में घुसकर रेप का प्रयास किया।
इस दौरान सुसरालियों ने दहेज में बलैनो गाडी व एक लाख रुपये नकद की मांग करने लगे और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में सुसरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।