दहेज ना देने से क्षुब्ध शौहर ने कचहरी गेट पर अपनी बेगम को दिया तीन तलाक , एफआईआर दर्ज

दहेज ना देने से क्षुब्ध शौहर ने कचहरी गेट पर अपनी बेगम को दिया तीन तलाक , एफआईआर दर्ज
, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित कचहरी में दहेज के मामले में आई एक विवाहिता ने कचहरी गेट पर पति पर तीन तलाक देकर जान से मारने की धमकी देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मजीदपुरा निवासी गजाला का निकाह मेरठ के किठोर निवासी
नवेद से एक जनवरी 23 को हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति नवेद व उसके परिवारजन दहेज की की मांग को लेकर मारपीट, गाली गलौच, तानाकशी व मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करके दो साल पहले घर से निकाल दिया था तभी से प्रार्थनी अपने मायके में रह रही है। जिस कारण कोर्ट में केस चल रहा है।

पीड़िता ने बताया कि तीन फरवरी को केस के सिलसिले में वह और सुसरालिए कोर्ट में आए थे, जहां कचहरी गेट पर उसके शौहर ने सुसरालियों के उकसावे में आकर उसे तीन तलाक देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version