हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक महिला ने दहेज ना देनें पर अपने सुसर पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले थाना किठौर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर उत्पीडन करना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, वहीं एक दिन अकेला पाकर ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ रेप कर घर से निकाल दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।