दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी का आरोप , एफआईआर दर्ज

दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता और पुत्र को जान से मरवाने की धमकी दी है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी प्रियंका ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया
कि उसका विवाह 17 फरवरी 2009 को गाजियाबाद निवासी अविन्द तोमर के साथ हुआ था। शादी में पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज पसंद नहीं 115 दिसंबर 2019 को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर मूलचन्द अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराकर छोड़कर चले गए। तब से
वह अपने मायके में रह रही। ने बताया कि 15 सितंबर 2024 की रात को एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर आया और बताया कि उसे उसके पति ने भेजा है। वह दोनों के बीच बैठकर समझौता करा देगा। पीड़िता के परिजन ने उससे बात की तो उसने कहा कि वह अरविंद तोमर से फैसला कर लो वह उन्हें कुछ भी नहीं देगा। उसने दूसरी शादी कर ली
। अज्ञात व्यक्ति ने अपने फोन से पीड़िता की अरविन्द तोमर से बात कराई तो आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर फैसला करने की धमकी दी। फैसला न करने पर पीड़ित और उसके बेटे की हत्या कराने की धमकी दी।
ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि उन्होंने पुत्र की दूसरी शादी करा दी है फैसला न करने पर उन्होंने भी जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।