दशकों से फ्री में बिजली से चला रहे थे घर, अवै़ध कटिया काटी,तो लगा दिया नेशनल हाईवें-9 पर जाम,अवैध रुप से मयूरी चार्ज करवानें का लगा था आरोप
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में सड़क किनारे रह रहे घुमंतु जाति के लोगों ने दशकों से फ्री में बिजली चलाते के बावजूद अचानक बिजली काटने से क्षुब्ध नेशनल हाईवें-9 पर जाम लगाकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार गढ़ रोड पर घुमंतु जाति के लोग वर्षों से रहते हैं। जिसमें घरों में फ्री में चल रही बिजली बिजली विभाग ने काट दी थी। जिसको लेकर देर शाम बिजली को लेकर घुमंतु जाति के लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया।
घुमंतु जाति के लोगों का कहना है कि वह कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं, ऐसे स्थिति में बिना बिजली के गर्मी में कैसे जीवन यापन करें।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विद्युत निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
उधर आरोप हैं कि झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोग रात में मयूरी चार्ज करवाते हैं और उसका रूपया वसूलते हैं। बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसकी शिकायत के बाद विभाग ने बिजली काटी थी।