दलित परिवार ने फ्लोर मिल का बकाया बिजली बिल मांगा तो की मारपीट, बिजली निगम का 32 लाख से अधिक का बकाया था फ्लोर मिल पर

पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी माता ममता देवी का निधन हो गया था। जिसके बाद से किरायेदारों ने किराया देना बंद कर दिया। जब किरायेदारों से किराये की मांग की तो वह टालमटोल करते रहे। 30 जून 2022 को मनोज और विजय फ्लोरमिल खाली करके चले गए। बिजली बिल का बकाया और किराया कुछ दिनों में देने की बात किरायेदारों ने कही। इसके बाद इस फ्लोरमिल को किसी अन्य को किराये पर दे दिया गया। चार फरवरी 2023 को बिजली निगम ने उनके पास 32.30 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया और उसे फ्लोरमिल पर चस्पा कर दिया। जब उन्होंने मनोज और विजय से बिजली का बिल मांगा तो उन्होंने घर आकर रुपये देने की बात कही। 15 फरवरी 2023 को वह अपने परिवार और अन्य परिचितों के साथ घर पर मौजूद था, तभी मनोज और विजय घर में आ गए और उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। दोनों आरोपियों ने उनसे 32.30 लाख रुपये का बिजली बिल और करीब छह महीने का किराया हड़प लिया। इस मामले में एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि सीओ सिटी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version