थाने से बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, बाईक बरामद

थाने से बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, बाईक बरामद
हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ देहात परिसर से ही एक बुलेट बाइक को दो चोर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाईक बरामद की।
जानकारी के अनुसार थाना परिसर में खड़ी बुलेट बाईक मोटरसाइकिल चोरी होनी जानकारी का तब पता चला, जब 16 मार्च को थाना परिसर में मुकदमों में दर्ज एमवीएक्ट और लावारिस वाहनों की गणना की गई। इस दौरान पता चला कि 207 एमवी एक्ट में 30 दिसम्बर 2024 को दाखिल बुलेट बाइक गायब मिली। इसकी जानकारी होते ही पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। थाना परिसर में लगें सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि 12 मार्च को एक बजकर 47 मिनट पर दो अज्ञात चोरों नें चोरी कर ले गए।जिसको लेकर थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल आबिद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में तीन चोरों हापुड़ निवासी इंशात व धौलाना निवासी भारत व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर चोरी की बाईक बरामद की है।