तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्या णक दिवस पर 108 दीपक से की आरती
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में महिला जैन मिलन सुमति के तत्वधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस पर 108 दीपक से आरती की गई ।
सभी भक्तों ने प्रभु के भजन भक्ति कर आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री आदिनाथ भगवान के जीवन दर्शन पर प्रश्नावली रखी गई जिसमें विजेता एडवोकेट बीनू जैन, गरिमा जैन ,निशा जैन, मंजू जैन, सपना जैन को पुरस्कार दिए गए। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर प्रभु के जन्म की खुशियां मनाई गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू जैन और रेणुका जैन का सहयोग रहा । इस अवसर पर शिल्पी जैन, भावना जैन, सरोज जैन ,पारुल जैन ,वंदना जैन ,मनीषा, सोनू ,ऋषभ आदि लोग उपस्थित रहे।
10 Comments