GarhNewsUttar Pradesh
तमंचे व डीजल सहित तीन चोर गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अपराध पर रोक लगाने के लिए चलाए अभियान में उपनिरीक्षक मनोज बालियान ने पलवाड़ा रोड से चैकिंग के दौरान 3 चोर गिरफ्तार किये हैं। चोर से तमंचा कारतूस सहित सड़क किनारे खड़े वाहन से 40 लीटर चोरी किया हुआ डीजल भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में राशिद सिवाल खास मेरठ, आमिर खान व इरफान निवासी डेहरा हापुड़ बता मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
7 Comments