ढाबा संचालक पर ट्रांसपोर्ट में साझेदारी का लालच देकर 10.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित एक ढाबा संचालक पर दिल्ली निवासी
ट्रांसपोर्टर ने ट्रांसपोर्ट में साझेदारी का लालच देकर 10.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़ित दिल्ली के मालवीय नगर निवासी आदिल मलिक का कहना है कि जनपद मेरठ के गांव ललियाना निवासी शाहनवाज गढ़ नगर में हाईवे किनारे एक ढाबे का संचालन करता है। आरोपी ने उसे ट्रांसपोर्ट में साझेदारी का लालच दिया और दो बस उसके हिस्से में देने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर उसने कई बार में उसके खाते में 10 लाख 50 हजार रुपये जमा करा दिए। जिसके बाद आरोपी ने फाइनेंस का काम जल्द होने का बहाना बनाकर उसे टाल दिया। लेकिन महीनों तक भी आरोपी ने न तो उसके नाम बस कराई और न ही पैसे लौटाए। वहीं सख्त तकादा करने पर अपहरण कर हत्या की भी धमकी दी। इस संबंध में उसने कोतवाली, एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।