डॉ. सुमन अग्रवाल को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से शिक्षक दिवस पर सदर विधायक ने किया सम्मानित
हापुड़। सरकार के निर्देंश पर शिक्षक दिवस पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने राज्य स्तरीय पुरूस्कार चयनित शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल व अन्य शिक्षिकाओं को
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार शासन के आदेश पर शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करनें वालें शिक्षकों को सम्मानित किए जानें के निर्देश दिए गए थे।
रविवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बेसिक. शिक्षा विभाग के एक विशाल कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन रानी अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।डॉ.सुमन रानी अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षा देना एक कठिन कार्य था,परन्तु उन्होंने अपनी सहयोगी शिक्षिकाओं के साथ उन्हीं के घरों पर जाकर व ऑनलाईन क्लास चलाकर बच्चों को शिक्षा दी । साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान के तहत भी छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक किया। उनका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के माध्यम से सर्वोंगीण विकास करना हैं,ताकि वह देश व समाज के विकास के योगदान दें।
7 Comments