News
डॉ. कपिल कंसल के क्लीनिक पर लाखों की चोरी
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के देहरा कुटी पर रविवार तड़के चोरों ने क्लीनिक को निशाना बनाकर डेढ़ लाख रुपए नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह क्लीनिक पहुंचने पर चोरी का पता चला, तो पीड़ित के होश उड़ गए चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र निवासी डॉ. कपिल कंसल का देहरा कुटी पर क्लीनिक है। रविवार सुबह क्लीनिक पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। चोर डेढ़ लाख रुपए नगदी, डीवीआर उड़ा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।