fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

डीएम ,सांसद विधायक ने डाक्टर सुमन अग्रवाल को किया उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल को शिक्षक दिवस पर सांसद, विधायकों व डीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।

नगर के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला पूर्व में 100 साल पूरानी व जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग पर 35 साल पुराने अवैध कब्जे को हटवाकर 40 लाख की भूमि कब्जा मुक्त करवाकर सुन्दर विद्यालय का निर्माण करवाया जिसमें एक लाख रूपये अपनी सेलरी में से व 2 लाख रूपये जनसंयोग से विद्यालय में लगाये।

इसके लोगों के सहयोग से विघालय में
टीवी, वॉटर प्यूरिफायर, हाईमेटिक सेनीटाइजर मशीन, स्टेण्ड, कैन, मास्क, किराना का सामान, 25 बच्चों को फ्री चश्में, 60 बच्चो की आंखे चैक, सभी बच्चो के कुर्ते पजामें, स्वेटर, सालभर स्टेशनरी, बच्चों को पार्लर में एक्टीविटी के लिये फ्री मेकअप और ड्रेस, राष्ट्रीय पर्वो पर उपहार, सहयोगी अभिभावकों को सम्मान, आई0सी0टी0 का सामान जैसे स्पीकर और माईक, सोलर पैनल,फर्नीचर ,वॉटर कूलर,पंखें , 650 किताबें, स्वयं द्वारा लैपटॉप, कम्प्यूटर, टेबिल फेन, गरम इनरगारमेन्टस, बडी बच्चियों को प्रत्येक माह सेनेटरी पेडस और बच्चों की आवश्यकता की अन्य सामग्री आदि उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने शोध कार्य दो जरनल में, माधुरी हिन्दी व्याकरण कक्षा 6, 7, 8, संस्कृत प्रभा कक्षा 6, 7, 8, सागर के मोती कहानी की किताब, अंग्रेजी ग्रामर 1-5, जादू की डिबिया, शोध कार्य नारी विकसित जीवन का आधार
लेख , विभिन्न समस्याओं पर प्रकाशित लेख, कविताऐं और कहानियां, कुल 9 किताबें, दो शोध पत्र, बीस कविताऐं, 12 लेख, 10 प्रेरणा दायक कहानियां आदि का प्रकाशन हुआ।

इसके अलावा स्कूल चलों अभियान रैली, हाऊसहोल्ड सर्वे , विद्यालय की उत्कृष्ट छवि, पासआउट बच्चो की विभिन्न संस्थानों में निःशुल्क शिक्षा, बच्चों व अभिभावकों को सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक सहयोग, सरकारी योजनाओं का समय का क्रियान्वयन, I.CT ,विद्यालय का यूट्यूब चैनल – लिंक – मॉडल ,निजी जनसंपर्क, शिक्षक चौपाल, मौहल्ला कक्षाऐं जागरूकता अभियान, एसएमसी सदस्यों आदि का सहयोग, सकारात्मक ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड, नाटक, रैलिया, परेड, खेलकूद, वादविवाद, भाषण, पोस्टर, निबन्ध, ऑनलाईन ऑफलाईन प्रतियोगिताऐं, मां समूह, पूर्व छात्रसंघ, महिलाशक्ति समूह का विशेष योगदान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बाल श्रम रोको, नशा मुक्त भारत आदि अभियान व बच्चों की शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक और प्रयोगात्मक शिक्षा पर बल देन आदि कार्य किए।

उन्होंने आईसीटी प्रयोग के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित,विभिन्न प्रतियोगिता में चयन, नवाचारों के लिए पुरुस्कृत, राज्य महिला सशक्तिकरण, मिशन प्रेरणा में विशेष योगदान, प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम, स्वच्छता व मतदान जागरूकता अभियान के लिए डीएम, अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मान, निपुण बच्चों को तैयार कर विभिन्न प्रतियोगिताओं नाट्य, नृत्य, अमृत महोत्सव पोस्ट कार्ड, स्काउट गाइड, जिला खेल प्रतियोगिता मे चयन। नामांकन दर में वृद्धि और बच्चों की उच्च संस्थाओं में
निः शुल्क शिक्षा व सरकारी विभागों में चयन।

विघालय को निपुण बनानें के लिए अभिभावकों, शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को निपुण बनानें का लक्ष्य है ‌। स्कूल के बच्चे राज्य, मण्डल, जनपद स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके है।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page