डीएम ने कालोनी में नालों का किया निरीक्षण, जर्जर विद्युत पोल व तारों को बदलवाने के दिये निर्देश


-कालोनी के पार्कों में खराब पड़े झूलों को दुरुस्त कराने भी निर्देश दिये
हापुड़।
जिलाधिकारी ने सदर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ मेरठ रोड आवास
विकास कालोनी स्थित नालों का निरीक्षण किया। डीएम ने जर्जर विद्युत पोल व
तारों को बदलवाने व कालोनी के पार्कों में खराब पड़े झूलों को ठीक कराने
के निर्देश दिये।
           गुरुवार की शाम जिलाधिकारी मेधा रूपम नगर पालिका परिषद के
प्रभारी अधिशासी अधिकारी अरविन्द द्विवेदी,जल विभाग के सहायक अभियंता
धर्मेन्द्र सत्संगी व अवर अभियंता प्रमोद कुमार के साथ मेरठ रोड आवास
विकास कालोनी में स्थित नालों व फुटपाथ की गुणवत्ता की जांच की।
       जिलाधिकारी ने कालोनी में खराब पड़े झूलों को ठीक कराने,पार्कों
का रख रखाव ठीक प्रकार से रखने व अधूरे पड़े पार्कों का निर्माण शीघ्र
पूर्ण कराने के सम्बंधित को निर्देश दिये। इसके अलावा कालोनी में विभिन्न
स्थानों पर स्थित जर्जर विद्युत पोलों व जर्जर विद्युत तारों को बदलने के
अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये। कालोनीवासियों की शिकायत का संज्ञान
लेकर डीएम कालोनी में निरीक्षण करने गयी थी।

Exit mobile version