डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय विनोद गुप्ता डिस्ट्रिक्ट की प्रोजेक्टस की पुस्तिका का हुआ विमोचन

हापुड़ ।
एलायंस क्लब इन्टरनेशनल मल्टिपल नार्थ रीजन की 3rd मिंटिग हरिद्वार में सम्पन्न हुई, जिसमें इन्टरनेशनल प्रेसिडेंट अलाय मनीष पाॅल, पूर्व आई. पी. के. जी. अग्रवाल जी, MCC सुभाष मंगला जी मुख्य रूप से शामिल हुए, डि.142 से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय विनोद गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी विपिन सिंहल ने मिंटिग में हिस्सा लिया। विनोद गुप्ता ने अपने डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स के प्रोजेक्टस की पुस्तका का विमोचन किया, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।

इस मौकें पर मल्टिपल नार्थ सेक्रेटरी अलाय एस. एस. अरोरा ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

Exit mobile version