हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में गाजियाबाद व हापुड़ के बेसिक शिक्षकों ने योगाभ्यास प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजयी शिक्षकों को डायट प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डायट परिसर में योग से समृद्ध जीवन की ओर विषय पर योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें गाजियाबाद व हापुड़ के शिक्षकों ने भाग लिया।
डायट प्राचार्य दिनेश सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में स्फूर्ति व ताजगी लाता हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं,इसलिए नियमित रुप से योग करना चाहिए।
प्रतियोगिता में हापुड़ व गाजियाबाद जिले से परिषदीय विद्यालयों से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया l
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में आचार्य यश पाराशर महासचिव उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन, राजकुमार वर्मा , मोहित, जयकिशन तोमर, राहुल राज , मृदुला शर्मा, निशा त्यागी , कंचन गुप्ता आदि थे।मंच का संचालन पूनम सिंह ने किया।
डायट प्रवक्ता पूनम सिंह (शाo शिo) ने बताया कि परिषदीय जनपद हापुड़ व जनपद गाजियाबाद शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौकें पर डायट प्रवक्ता नंदकिशोर, मनीषा गौतम, रेणुका, शमा परवीन, रेनू, बबीता, शिखा, पिंटू, सुधीर जायसवाल,जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, जय श्री , आशा , लक्ष्मी रानी व्यायाम शिक्षक आदि उपस्थित रहे l
जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता 2021-22 का परिणाम
जिला हापुड़ (पुरुष वर्ग)
प्रथम स्थान- आदेश कुमार
द्वितीय स्थान- अरविंद
तृतीय स्थान- मनप्रीत खैरा
जिला हापुड़ (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान- प्रतिष्ठा
द्वितीय स्थान- अंशु सिंह
तृतीय स्थान- प्रियंका
जिला ग़ाज़ियाबाद (पुरुष वर्ग)
प्रथम स्थान- सुमंत कुमार वर्मा
द्वितीय स्थान- देवेश कुमार
तृतीय स्थान- रविंद्र कुमार
जिला ग़ाज़ियाबाद (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान- अर्चना सिंह
द्वितीय स्थान- मीनू
तृतीय स्थान- रीना सिंह