fbpx
ATMS College of Education
News

“डाकघर के संग चलें-एक कदम स्वच्छता की ओर” विशेष स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम आयोजित

हापुड़। गाजियाबाद मंडल के अंतर्गत प्रवर अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद श्री भूर सिंह मीना (भारतीय डाक सेवा अधिकारी) के निर्देशन में हापुड़ डाक विभाग कर्मचारियों द्वारा भी 2 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रधान डाकघर हापुड़ के कर्मचारियों के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा “स्लोगन को सार्थक करते हुए आम जनमानस में स्वच्छता हेतु एक पहल संदेश को पहुंचाने का दायित्व डाक विभाग द्वारा भी लिया गया है। कर्मचारियों द्वारा जहां स्वच्छता की शपथ लेते हुए श्रमदान के साथ अपने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के के साथ “प्लास्टिक मुक्त” भारत हेतु एक अभियान चलाते हुए सम्मानित ग्राहकों को जूट एवं कपड़े के बैग इस्तेमाल हेतु प्रेरित किया गया, वही अपने आसपास के स्थानों को भी साफ रखने हेतु सभी को प्रेरित करते हुए जल संचय के साथ-साथ पौधारोपण हेतु भी एक पर्यावरण सुरक्षा का संदेश सभी को डाकघर के कर्मचारी अपने भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्री भूर सिंह मीना जी के मार्गदर्शन में करके एक अनोखी मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं इसके लिए जहां कर्मचारियों द्वारा वर्कशॉप, रैली ,बैनर आदि एवं अन्य माध्यमों के द्वारा सेल्फ मोटिवेशन के साथ” स्वच्छता ही स्वस्थता” है का संदेश बेहतरीन तरीके से सभी को दे रहे हैं तो वही नगर के आईकॉनिक प्लेस तहसील चौराहे पर चौधरी चरण सिंह स्मारक को भी साफ सफाई कर आम जनता को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपनी ड्यूटी भी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत से कर रहे हैं। याद रहे कोरोना काल में भी डाकघर के कर्मचारियों द्वारा अन्य कर्म योद्धाओं की भांति ही लॉकडाउन के कठिन समय में एक देवदूत, एक फरिश्ते की भांति संकटमोचन बंन करके आम पब्लिक को एइपीएस के माध्यम से जहां उनके किसी भी बैंक के खाते की रकम को घर बैठे उनको उपलब्ध कराया और उनके दवाइयों के पैकेट एवं अन्य जरूरी डाक को भी सावधानी से पहुंचाया , वहीं आज वर्तमान समय की मांग, के अनुसार डाकघर का कर्मचारी आम जनता की दैनिक रोजमर्रा के काम आने वाले सभी प्रकार की आवश्यकताओं जरूरतों को पूर्ण करते हुए डाकघर एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की योजनाओं एवं सुविधाओं के माध्यम से डाक विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उन सभी लाभों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर उनको जागरूक भी कर रहे हैं जहां क्यूआर कार्ड पेमेंट अथवा एसबी प्रीमियम खाता हो या डाकघर का बीमा तो चाहे सुकन्या समृद्धि खाता हर प्रकार से जनता के लाभ हेतु डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जनता के हित के लिए अपने विभाग की ओर से पहल करते हुए सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत देश को माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। डाकघर के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण हेतु एक सादर अपील की सभी के द्वारा की गई है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

7 Comments

  1. Pingback: cc shop
  2. Pingback: read review
  3. Pingback: duurzaam speelgoed
  4. Pingback: diyala SERCH
  5. Pingback: click for more

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page