News
डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने की छापेमारी
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने डकैती के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की,परन्तु आरोपी पुलिस की पकड़ में ना आ सकें।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल जिलें में एक डकैती के मामलें में सिम्भावली के बक्सर निवासी यूनिस, साजिद और नौशाद के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज है।
नैनीताल कोतवाली में तैनात एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट, कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपी को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित कर दिया है जिसके चलतें उन्होंने गांव बक्सर में दबिश दी ,परन्तु आरोपी फरार हो गए।
9 Comments