News
ठेकेदार से एडंवास 20 हजार रुपये लेकर काम पर नहीं आएं कर्मचारी,दी तहरीर

ठेकेदार से एडंवास 20 हजार रुपये लेकर काम पर नहीं आएं कर्मचारी,दी तहरीर
हापुड़।
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी कमाल अहमद ने कि वह वैल्डिंग का ठेकेदार है। गांव बैठ निवासी युवक अपने शास्त्रीनगर (मेरठ) के रहने वाले साथी के साथ काम मांगने के लिए आया था। परिचित होने के कारण उन्होंने दोनों युवकों को नौकरी पर रख लिया। दोनों आरोपियों ने उनसे 20 हजार रुपये एडवांस लिए। जिसके बाद से दोनों ही युवकों ने काम पर आना बंद कर दिया। उसने युवकों से अपने पैसे लौटाने के लिए कहा, तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।