ट्रैफिक सीओ ने स्टूडेंट्स को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
ट्रैफिक सीओ ने स्टूडेंट्स को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
-मिशन शक्ति अभियान में हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
हापुड़ ।
शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे सडक़ सुरक्षा व यातायात माह में बुधवार को गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें सीओ यातायात ने स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। जिससे बच्चे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक हो।
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया कि एक से आगामी 30 नवंबर तक सडक़ सुरक्षा एवं यातायात माह मनाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को एलएन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें स्कूली बच्चों व शिक्षकों से दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट लगाने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने,गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग नहीं करने का आहवान किया जा रहा है। साथ बच्चों व शिक्षकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। जिससे सडक़ हादसों में कमी आ सके।
उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों,साइबर अपराधों व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।