fbpx
ATMS College of Education
News

ट्रैफिक नियमों का पालन करनें से बच सकती हैं जिंदगी-एसपी दीपक भूकर ,पुलिस कर्मचारियों को दिलवाई शपथ

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करनें से कई जिंदगियां बच सकती हैं । सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

एसपी दीपक भूकर यहां पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवानें के बाद सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने पुलिस कार्यालय पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को तथा जनपद हापुड़ के सभी थानों पर सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी अभियान में शामिल होकर खुद नागरिक का दायित्व निभाएं व आम लोगो को यातायात से संबंधित जानकारी दे कर जागरूक करते रहे।

उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातो का ध्यान रखूंगा या रखूंगी, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिवारजनों से पालन करवाऊंगा या करवाऊंगी,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा या पहनूंगी,कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा या लगाऊंगी, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा या चलाऊंगी,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करुगा या करूंगी,मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा या दूंगी, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा या रहूंगी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

5 Comments

  1. Pingback: vote for trump
  2. Pingback: our website
  3. Pingback: grote blote tieten
  4. Pingback: Bilad Alrafidain

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page