ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते फाटक बंद रहने से लोग हुए परेशान
पिलखुवा। ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण रविवार को भी रेलवे फाटक बंद रहा, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद भी छात्र घरों में कैद रहे। दरअसल रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण गत 27 अप्रैल से आगामी 3 मई तक के लिए रेलवे रोड स्थित फाटक को बंद किया है। जिसके चलते लोगों को नगर से बाहर जाने के लिए दूसरे विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है।
रेलवे रोड एवं आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लोगों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कक्षा दस के छात्र राहुल ने बताया कि उसे अपने मामा के घर जाना था, लेकिन पापा से पूछने पर मार्ग बंद होने की बात कहकर उन्होंने जाने के लिए मना कर दिया।
26 Comments