News
ट्रेन की चपेट में आनें से युवक की मौत

, हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रेक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आनें से मौत हो गई। आरपीएफ ने मौकें पर पहुंच शव की शिनाख्त कर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक युवक सिम्भावली क्षेत्र के गब्रह्मगढ़ी रेलवे फाटक के निकट ट्रेक पार कर रहा था,उसी समय ट्रेन आ गई। लोगों के चिल्लाने पर भी उसे सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पीएम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि शव की शिनाख्त सिम्भावली निवासी राहुल के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया।