News
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चमरी रेलवे फाटक के पास एक अधेड़ की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि चमरी रेलवे फाटक के पास एक 56 वर्षीय अधेड़ की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। इस सूचना पर तत्काल संबंधित चौकी प्रभारी को टीम के साथ भेजा गया। इस हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन उसके पास ऐसी कोई चीज मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

