News
टैक्स जमा ना करनें वाली 200 फैक्ट्रियों की आरसी जारी, उघमियों में मचा हड़कंप
हापुड़। धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित 200 फैक्ट्रियों द्वारा जिला पंचायत के टैक्स लाईसेंस शुल्क जमा ना करनें पर एक करोड़ की आरसी जारी की हैं। जिससे उघमियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार धौलाना औघोगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री जिला पंचायत हापुड़ के अधीन आती हैं,जिसमें जिला पंचायत उत्पादन के प्रकार तथा क्षेत्रफल के अनुसार कर और लाइसेंस शुल्क लिया जाता है।
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि धौलाना औघोगिक क्षेत्र में 200फैक्टियों ने कर जमा नहीं किया,जिस कारण एक करोड़ के टैक्स वसूलने के लिए रिकवरी जारी की गई है।
12 Comments