टांके लगाने के बाद युवती के सिर में छोड़ी सुई मामले में सीएमओ ने गठित की कमेटी, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

टांके लगाने के बाद युवती के सिर में छोड़ी सुई मामले में सीएमओ ने गठित की कमेटी, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

हापुड़। थाना गढ़ क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल में सिर में चोट लगने पर डाक्टर द्वारा लगाए टांके के बाद सिर में सुई छोड़ने के मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की बात कही हैं।

जानकारी के अनुसार जिलें के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में तीन दिन पूर्व दो पक्षों में हुए विवाद में सियाकत खां की बेटी सितारा सिर में डंडा लगने से गंभीर घायल हो गई थी। परिजन उसे गढ़ की सीएचसी में इलाज के लिए ले गए थे।

परिजनों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक ने उसके सिर में टांके लगाकर पट्टी कर घर भेज दिया, परन्तु युवती के सिर का दर्द बंद नहीं हुआ,जिस कारण अगले दिन परिजनों ने क्षेत्र के ही एक प्राईवेट चिकित्सक को दिखाया,तो पट्टी खोलने पर उनके होश उड़ गए। युवती के सिर के अंदर ही सरकारी डाक्टर ने सुई छोड़ रखी थी। चिकित्सक ने उसको निकालकर पट्टी कर घर भेज दिया था।

मामले की शिकायत परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग व अधिकारियों से की थी। इस मामले में सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मामलें में दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी हैं। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version