जैन धर्म के दशलक्षण पर्व का आज छठा दिन उत्तम संयम धर्म मनाया
जैन धर्म के दशलक्षण पर्व का आज छठा दिन उत्तम संयम धर्म मनाया
हापुड़:तुषार जैन
प्रातःकाल से ही अभिषेक पूजन शान्तिधारा, शांतिनाथ विधान को राहुल जैन शास्त्री ने सम्पन्न कराया,विधान के सहयोगी प्रकाश चंद नरेंद्र जैन,प्रदीप राहुल जैन,सत्यप्रकाश राजकुमार जैन,सुनील कुमार अनुज जैन,जय प्रकाश सुखमल जैन,आशीष जैन,अंकुर अंकित जैन,जंबू जैन आदि रहे।
धर्म के लक्षण उत्तम संयम धर्म पर प्रवचन देतै हुए जैन विद्धान प्रवीण जैन शास्त्री ने कहा कि मन और इन्द्रियो को नियंत्रित करना ,विषयो के प्रति आसक्ति को हटाना ही संयम है, जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए संयम बहुत आवश्यक है,l
उन्होने सुगन्ध दशमी का पूजन विधि विधान से सम्पन्न कराया।
शाम का कार्यक्रम बारिश के चलते नहीं हो पाया जिसमे आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों द्वारा नाटिका प्रस्तुत होनी थी जो अब 14 सितंबर को मंदिर की में की जाएगी ।
इस अवसर पर जैन समाज संरक्षक प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष अनिल कुमार जैन,पंकज जैन, सुरेश चन्द जैन,आकाश जैन , तुषार जैन,संदीप जैन, भुवन जैन, राजीव जैन, डाoअनिल जैन, पुलकित जैन, अर्चित जैन, सुधीर जैन, रेणुका जैन, भावना जैन, बीनू जैन आर के जैन, विकास जैन अरुण जैन, रेखा जैन, निशा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन,आदि उपस्थित रहे।