fbpx
ATMS College of Education
News

जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वावधान में सात दिवसीय बी.सी.ए. कोर्स के ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम  का हुआ उद्धघाटन

हापुड़। जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के तत्वावधान में सात दिवसीय बी.सी.ए. कोर्स के ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम भव्य रूप से उद्धघाटन हुआ।
हापुड स्थानीय जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तत्वावधान में बी.सी.ए कोर्स के सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 16 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक शुभारंभ किया गया।

ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ०) अनुज कुमार चौहान, प्रोफेसर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, पूर्व प्रति कुलपति (एडमिन), निदेशक, फैकल्टी ऑफ़ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी व चीफ प्रॉक्टर, आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय, मेरठ, जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के माननीय मैनेजमेंट (डॉ०) आयुष सिंघल, प्रबंधक निदेशक , जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के सचिव (डॉ०) रोहन सिंघल व जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम,जे.एम.एस ग्रुप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के प्राचार्य (डॉ०) धीरज कुमार, जे.एम.एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य (डॉ०) निधि मलिक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में संस्थान के माननीय प्रबंधक निदेशक (डॉ०) आयुष सिंहल एवं सचिव (डॉ०) रोहन सिंहल ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया।
संस्थान के प्रबंधक निदेशक(डॉ०) आयुष सिंहल ने अपने व्याख्यान में बी.सी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ को उत्साहित करते हुए संस्थान के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उत्तम शैक्षणिक माहौल के साथ बेहतर सुविधाएं देने का वादा करते हुए संस्थान के माननीय चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी की छात्रहित एवं संस्थानहित में दूरदर्शिता पर भी प्रकाश डाला।
जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने स्वागत संबोधन देते हुए अपने व्याख्यान में ओरियंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सात दिवसीय शैक्षणिक गतिविधियों में गंभीरता से भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
जे.एम.एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य (डॉ०) निधि मलिक ने ओरियंटेशन कार्यक्रम को सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक वरदान करार दिया जिससे के सभी विद्यार्थी अपने पूर्व ज्ञान का स्मरण करते हुए स्नातक स्तर पर सभी विषयो का गहनता से अध्ययन कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ०) अनुज कुमार चौहान ने व्याख्यान देते हुए कहा की ओरियंटेशन एक ऐसा लघु शैक्षणिक कार्यक्रम है जो नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए एक नए शैक्षणिक वातावरण को सृजित करता है तथा सभी प्राध्यापक गण अपने-अपने पाठ्यक्रमों एवं विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए अपने शिक्षक धर्म का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बी.सी.ए. प्रोग्राम को रोजगार परक बनाने का अथक प्रयास करेंगे। आज के युवा का बी.सी.ए. पसंदीदा प्रोग्राम है जिसमे छात्र- छात्राये कक्षा 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही अपने करियर बनाने का सपना सजोते है तथा डॉ० चौहान ने कहा कि साथ ही ओरिएंटेशन प्रोग्राम सभी छात्र-छात्राओं को नई दिशा एवं दशा भी प्रदान करेंगे। जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्राध्यापक विशाल त्यागी ने सभागार में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए जे.एम.एस ग्रुप की सभी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, प्लेसमेंट, खेलकूद तथा प्रशासनिक गतिविधियों का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जे.एम.एस ग्रुप के प्राचार्य (डॉ०) धीरज कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया। विभागाध्यक्ष इंजीनियर गौरव त्यागी ने ओरियंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का गहनता से विश्लेषण करते हुए अपने प्रथम तकनीकी सत्र का उदाहरणों एवं नए-नए वीडियो की मदद से टेक्निकल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। समापन समारोह के अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रोग्राम हैड व प्राध्यापक गौरव त्यागी ने आगामी छह दिवसीय कार्यक्रम के बारे में छात्र-छात्राओं को गहनता से जानकारी दी। तदोपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने जे.एम.एस कैंपस की लैब, लाइब्रेरी खेलकूद प्रांगण, कक्षाओं आदि का भ्रमण प्राध्यापकों के संरक्षण में सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम का संचालन जे.एम.एस ग्रुप के प्राध्यापक अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी प्राचार्य, डीन, प्राध्यापकों प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टाफ का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। जे.एम.एस ग्रुप की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष व प्राध्यापिका पारुल चौहान ने अपनी टीम के साथ एवं जे.एम.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ के मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा ने सभी तैयारियों को पूर्व में ही पूर्ण कराकर ‘टीम वर्क’ की मिसाल भी कायम की।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page