जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया

हापुड़।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद संघ का गठन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद नवनिर्वाचित छात्र परिषद द्वारा हाथ में स्कूल ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में  स्कूल के चार हाउस विसडम ,पैशन हार्मनी ,ऑप्टिमीज्म की उद्घोषणा की गई। चारों हाउस के कप्तान और उप कप्तान नियुक्त किए गए। साथ ही विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल को भी नियुक्त किया गया। पैशन हाउस से कप्तान पार्थ सेन और उप कप्तान अनन्या खरबन्दा , ऑप्टिमाइज्म हाउस से कप्तान सुजल और उपकप्तान गरिमा रहे। विजडम हाउस से जतिन कप्तान और सिद्धि त्यागी उप कप्तान, हार्मनी हाउस से  आर्यन बाना कप्तान और यति कंसल उपकप्तान नियुक्त किए गए।
स्कूल के निदेशक डॉ आयुष सिंघल, सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंघल ग्रुप डायरेक्टर डॉ सुभाष गौतम तथा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने हेड बॉय शिव चौधरी, ‌हेड गर्ल रिया राणा और परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व मॉनिटर तथा प्रीफेक्ट को सम्मानित करते हुए पद एवं गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलाई और अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने बताया कि छात्र परिषद समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां बच्चों को कुछ भूमिकाएं एवं दायित्व सौंपे जाते हैं। बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों और दायित्व का निर्वाह करना सीखते हैं। कार्यक्रम का संचालन आयुषी गर्ग द्वारा किया गया । दीपांशु गर्ग तथा अन्य अध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Exit mobile version