जीएसटी में व्यापारियों के लिए चलाया पंजीयन जागरूकता अभियान


हापुड़(अमित मुन्ना)।
मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अधिकाधिक व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए 8 नवंबर 2021 से पंजीयन जागरूकता अभियान 2021 प्रारंभ किया गया है।पंजीयन योग्य एवं इच्छुक व्यापारियों को पंजीकृत कराने के लिए इस अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ में वाणिज्य कर अधिकारी एसटीएसटी विभाग द्वारा सभी खंडों द्वारा संयुक्त रूप से विचार गोष्ठी आयोजित करते हुए व्यापारियों को पंजीयन के लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया, कि पंजीयन न केवल व्यापारी उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है बल्कि कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन है। खरीदी गई वस्तु पर आईटीसी की सुविधा है छोटे व्यापारियों के लिए समाधान योजना है एवं उत्तर प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों के लिए व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना भी है।
विचार गोष्ठी में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कुलदीप रतन सिंह, संजीव पाठक एवं असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अजय कुमार पांडे, अभय कुमार पटेल, यतेंद्र कुमार सूरज सिंह गौतम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version