जिलें में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, जमकर हुई पतंगबाजी, मिठाई व गिफ्ट खूब बिके-बसों की किल्लत से जूझी बहने, डग्गामारों की रही मौज
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ जनपद अधिकांश लोगों ने रक्षा बंधन पर्व
हर्षोंल्लास के साथ मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा
का वचन लिया। वहीं भाईयों ने बहनों को गिफ्ट देकर खुश किया। इसके अलावा
जमकर पतंगबाजी हुई। मिठाईयों की अच्छी बिक्री होने से मिठाई विक्रेता खुश
नजर आए। इधर, रोडवेज के बेहतर बस सेवा देने के दावे फिर हवाई रहे। लोगों
को बसों की किल्लत झेलनी पड़ी।
वैसे तो इस बार गुरूवार को दिन व रात्रि में भी लोगों ने राखी बंधवाई।
लेकिन शुक्रवार की सुबह अधिकांश लोगों ने बहनों से राखी बंधवाई। घरों में
पूजन होने के बाद बहनों द्वारा भाईयों को राखी बांधने का सिलसिल शुरू
हुआ। रक्षाबंधन पर कई बहनों ने मायके का रूख किया। कई भाई-बहन के घर
पहुंचे। ऐसे में दिनभर शहर की सड़कों पर चहल पहल दिखाई दी। लोग खुलकर
सड़कों पर रहे और जमकर खरीद्दारी की।
मिठाईयां, चोकलेट व गिफ्ट खूब बिके
रक्षाबंधन पर्व पर मिठाईयों की दुकानों पर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही।
कई मिठाई विक्रेताओं की मिठाई दोपहर में ही खत्म हो गई। जिससे उन्हें
दुकानें बंद करनी पड़ी। मिठाई की जमकर बिक्री होने से मिठाई विक्रेता खुश
है। वहीं चाकलेट, जूस आदि भी बच्चों व युवा वर्ग ने खूब खरीदे। बहनों को
भाईयों खुलकर खर्च किया और गिफ्ट व नगद राशि देकर उसका सम्मान किया।
लेकिन, त्योहार पर दूध की किल्लत बनी रही।
सोशल मीडिया पर खूब मना रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया।
इस दौरान बच्चों व युवाओं ने जमकर सेल्फी ली। उन्हें फेसबुक,
इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप पर फोटो शेयर रक्षाबंधन की बधाई दी। सोशल
मीडिया पर युवा व बच्चे ही नहीं बल्कि वरिष्ठ नागरिकों ने रक्षाबंधन पर्व
के मनाने की फोटो व वीडियो शेयर की।
रोडवेज के दावों की निकली हवा
सीएम ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की
सौगात तो दी लेकिन इसका ज्यादां बहने फायदा नहीं उठा सकी। जिसकी वजह बसों
की किल्लत रही। बसों के न मिलने के कारण महिलाओं को डग्गामार वाहनों व
ट्रक, आॅटो का सहारा लेना पड़ा और महंगा किराया दिया।
जमकर हुई पतंगबाजी
रक्षाबंधन पर्व पर दिन निकलते ही बच्चों ने पतंगबाजी शुरू कर और पतंग व
मांजा लूटने मेें मस्त रहे। शाम को पतंगबाजी काफी ज्यादा होने के अनुमान
है।