जिला बदर को पकड़ने के दौरान पुलिस पर हमलें के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

जिला बदर को पकड़ने के दौरान पुलिस पर हमलें के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला कोटला मेवतियान में जिला बदर को पकडने गई पुलिस से परिजन उलझ गए। परिजनों ने पकडने गए दो पुलिस कर्मियों से हाथापाई करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया। मामले में पुलिस ने चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने छह अप्रैल को कोटला मेवातियान निवासी आसिफ को छह माह के लिए जिला बदर किया था। इस अवधि में वह जनपद में नहीं आ सकता। सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे।
जैसे ही वह सिकंदर गेट तिराहे से कोटला मेवातियान पुराना कमेला के पास पहुंचे तो जिला बदर आसिफ पुलिस टीम को पुराना
कमेला के पास दिखा दे गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। लेकिन इसी बीच जिला बदर के पिता हाजी भूरा, गुफरान, जीशान, शोएब, दो-तीन अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को रोक लिया और
आरोपी को छुड़ाने लगे। इस दौरान दोनों ओर से जमकर छीनाछपटी हुई।

सौओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी की ओर से सभी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला बदर और उसे भगाने बालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनक गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version