जमीनी विवाद में युवक ने सड़क पर महिला को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी फरार

युवक ने महिला को चप्पलों से पीटा
हापुड़। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में युवक ने सरेराह सडक़ पर महिला की चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी परिवार का अपने पड़ोसी से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। देर शाम एक बार फिर परिवार की महिला का दूसरे पक्ष के युवक से विवाद हो गया। कहासुनी और गाली-गलौज के बाद सडक़ किनारे ही आरोपी युवक ने अपनी चप्पल निकाल ली और महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद युवक की बेटी महिला को बचाने की कोशिश करती रही। लेकिन, आरोपी चप्पलों से महिला को पीटता रहा।
वहीं, पास में मौजूद ग्रामीणों ने महिला को बचाने की बजाय मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया। हंगामा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। थाना पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।