जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पथराव व फायरिंग, तीन लोग घायल, भाजपा नेता के भाई पर फायरिंग का आरोप
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। भाजपा नेता के भाई पर फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा हैं।
पिलखुवा के सिखेड़ा गांव में भाजपा नेता सैयद अली ने 2012 में पांच बीघा भूमि खरीदी थी। सोमवार को भाजपा नेता का भाई साथियों के साथ उस जमीन की चाहरदीवारी कराने के लिए मौके पर पहुंचे, जिसका पड़ोसियों ने विरोध करते जमीन की पैमाइस कराने के लिए तहसील से टीम बुलाने को कहा।
आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट, पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया। जिसमें सलमान के पैर में गोली लगने एवं नसीर और जगमोहन पथराव में घायल हो गए। दो पक्षों में पथराव और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हडक़म्प मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही
एसडीएम संतोष उपाध्याय, तहसीलदार प्रवीण कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा एवं एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंचे, और ग्रामीणों की मद्द से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।