जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर हुई संकल्प सभा , बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरा, इसलिए कानून जरूरी – नरेन्द्र अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनसंख्या नियंत्रण क़ानून व विश्व जनसंख्या दिवस” पर जनसांख्यिकीय असंतुलन को समाप्त करने , दो बच्चो का कानून का बिल लाने के लिए जिले के सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध राष्ट्रीय चिंतको की एक संकल्प बैठक शिक्षाविद व समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। जिसमें देशहित में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर कहा कि निरंतर बढते जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत में एक और विभाजन निकट भविष्य में संभावित है, इसलिए सरकार को तत्काल कठोर प्राविधानो वाला जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू किया जाना आवश्यक है।
समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरा बनती जा रही है,इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है।
जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने कहा कि देश के सीमित संसाधनों और आबादी में पहले स्थान पर आने के बाद देश में नागरिकों को जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान की पूर्ति होना असंभव है, साथ ही जनसांख्यिकीय विस्फोट एवं क्रांति होना अवश्यंभावी है जिसको रोकने के लिए तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाएं।
इस मौके पर मनवीर चौधरी ,राजेन्द्र गुर्जर , सतीश प्रधान , रविन्द्र गुप्ता
आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की आवश्यकता बताई और विश्व जनसंख्या दिवस दिनांक 11 जुलाई 24 को कलेक्ट्रेट, हापुड पर धरना-प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या अपने मित्रों परिचितो और शुभचिंतकों के साथ सहभागिता और समर्थन का आश्वासन दिया।
बैठक में ईश्वर कुमारी सिसौदिया ,सारिका सिरोही ,मुनेश त्यागी व शशि गोयल ,संतोष त्यागी ,दुर्गेश तौमर, सुनीता शर्मा मीडिया प्रभारी,पूनम गुप्ता, जयकरन बंसल , ओमप्रकाश एवं कटार सिंह गुर्जर , महेन्द्र कुमार , गिरीश अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, अनीता गुप्ता, कृष्णा बाना, प्रवीन गोयल ,लाखन सैनी, प्रदीप कुमार गर्ग, वैभव आर्य ,प्रदीप गर्ग , मनीष सिंहल , राजेश शर्मा, ,उमेश कुमार बाबूगढ छावनी ,आशा, रीनू, वन्दना, नरेशवती ,वर्षा आदि मौजूद थे।