जनपद हापुड़ की 13वीं वर्षगांठ पर मनोज बाल्मीकि को सोसाइटी ने किया सम्मानित
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-28-20-00-48-13_7352322957d4404136654ef4adb645042-jpg.webp?fit=720%2C607&ssl=1)
जनपद हापुड़ की 13वीं वर्षगांठ पर मनोज बाल्मीकि को सोसाइटी ने किया सम्मानित,
हापुड़।
28 सितंबर 2011 को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा जनपद हापुड़ को नया जनपद का सृजन किया गया था, जनपद हापुड़ को बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वह जनपद बनवाने के लिए बड़े स्तर पर भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन करने व 2 अक्टूबर 1995 को जनपद न बनने पर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की धमकी दिये जाने पर प्रशासन द्वारा लखनऊ जा रहे हैं 1 अक्टूबर 1995 को मेरठ गेट पुलिस चौकी से जुलूस के रूप में जा रहे हैं मनोज बाल्मीकि को गोल मार्केट से कोतवाल एमपी सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,
13 दिन अब्दुल्लापुर मेरठ की जेल में बिताने व जनपद बनवाने के लिए नई चिंगारी के शिरोधर मनोज बाल्मीकि का आज जनपद हापुड़ की 13वीं वर्षगांठ के शुभ डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मौ दानिश कुरैशी के द्वारा मनोज वाल्मीकि का पगड़ी पहनाकर फूलों का गुलदस्ता व मोमेंटो आदि भेटकर सम्मानित व नागरिक अभिनंदन किया गया,