जनपद में हापुड़ पुलिस ने बजवाया ढोल ,तो घरों से निकलें लोग


हापुड़। अपराधियों में खौफ पैदा करनें व मौहल्लेंवासियों को उसकी जानकारी देनें के लिए हापुड़ पुलिस ने जिला बदर होनें वालें के घर पहुंचकर जमकर ढोल बजवाया। ढोल की आवाज सुनकर लोग अपनें घरों से बाहर निकलकर पुलिस का मैसेज सुना।
जानकारी के अनुसार जनपद में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस ने भी आपराधियों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया। जनपद के हापुड़ के आवास विकास कालोनीं व अन्य क्षेत्रों में जिला बदर किए गए लोगों के बाहर सीओ सिटी वैभव पांड़े व कोतवाल सोमवीर सिंह ने उनके घरों के बाहर ढोल बजवाकर पर्चे बांटें।
शहर कोतवाल सोमवीर सिंह ने बताया कि जिला बदर किए गए लोगों के घरों पर पड़ोसियों को यह बतानें के.लिए ढोल बजवाया जाता हैं कि जिला बदर किए गए अपराधी 6 माह तक अपने घर व क्षेत्र में नहीं आ सकेगें। आनें पर पुलिस को सूचित करें।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि विधानसभा चुनाव को भय मुक्त कराने के लिये पुलिस ने 216 अपराधियों पर कि गुंडा एक्ट की कार्यवाही व 48 अपराधियों को जिला बदर किया गया हैं।
,

Exit mobile version