ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

मोदी व योगी सरकार से प्रेरित होकर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने डाकखानें में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाएं खातें,खुश हुए अभिभावक, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सुकन्या समृद्धि योजना का जागृति अभियान भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ और बेटियों के खाते खुलवाओ और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मिशन शान्ति बेटी का सम्मान सुरक्षा-स्वावलम्बन के अन्तर्गत डाकघर – सुकन्या समृद्धि योजना के खाते मुख्य पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंकघर के द्वारा समाज सेवी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल के कार्यालय पर आई सैकडो गरीब 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की कन्याओं के 250 /- रुपये डाक खाते मे जमा कराकर खाते खोले गये इन सभी गरीब कन्याओ के डाकघर में खाते खुलवाने के लिये उनके माता पिता को नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने प्रेरित किया और खाते खुलवाने की राशि भी उन्होने ही दी। प्रधानमंत्री जी की यह योजना कन्याओं के भविष्य में शिक्षा एवं विवाह शादी के लिये बहुत उपयोगी योजना है।

अरुण मोहन ने बताया कि माता पिता को प्रत्येक साल में एक बार या अनेक बार मे कम से कम एक हजार रूपये अवश्य जमा कराने होते हैं। इस परियोजना मे सरकार द्वारा कन्याओं के भविष्य के लिये अधिकतम ब्याज दर से ब्याज दिया जाता है अधिकतम रू० डेढ लाख प्रतिवर्ष तक मात-पिता जमा करा सकते है उनको सरकार द्वारा आयकर में भी छूट दी जाती है।

समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह कन्याओं के भविष्य के लिये डाकघर की बहुत ही उपयोगी योजना है इसमे अधिक से अधिक कन्याओं के खाते खुलवाने चाहिये।

इस अवसर पर ग्रिरीश अग्रवाल , अर्चना कंसल, अलका निम, पूनम गुप्ता, पूनम गर्ग, अनिता गुप्ता, रहीस अहमद, मनवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More

3 Comments

  1. Pingback: click for more
  2. Pingback: site read
  3. Pingback: zixma323

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page