जनपद में पठान फिल्म को रिलीज करने से रोके जाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञॉपन

हापुड़। पठान फिल्म में हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कहकर जनपद में पठान फिल्म को रिलीज करने से रोके जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने सोमवार जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञॉपन में कहा कि पठान फिल्म में भगवा को बेशर्म रंग बताते हुए हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई है। जिसके चलते सनातन धर्म के अनुयायियों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा फिल्म में अश्लीलता की सीमा पार कर दी गई है, जो भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार है।

इस फिल्म के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जिसे बजरंग सेना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और इसमें अभिनय करने वाले मुख्य कलाकार शाहरूख खान व दीपिका पादुकोण के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म हापुड़ जनपद में चलाई जाती है तो इससे हिंदू भावनाएं आहत होंगी। उन्होंने अनुरोध किया कि इस फिल्म को रिलीज करने से रोकी जाएं।

Exit mobile version