News
जनपद में देवलोक कालोनीं व पुलिस लाईन सहित चार स्थानों पर मिलें कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में हापुड़ के देवलोक कालोनीं व पुलिस लाईन सहित चार स्थानों पर कोरोना मरीज मिलें हैं। सभी को आईसोलेट कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद के हापुड़ में पुलिस लाईन में एक सिपाही , देवलोक कालोनी में एक, शिललोक कालोनी में एक व हापुड़ नगर में भी कोरोना के एक मरीज मिलें हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
4 Comments