जनपद में एक दिसंबर से तीन माह लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें होगी रद्द,बढ़ेगी यात्रियों की परेशानियां
हापुड़। रेलवें प्रशासन ने सर्दियों में कोहरें के कारण एक दिसंबर से अगले तीन माह तक के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। ंजबकि वापसी की 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस चार दिसंबर से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04674 अमृतसर से जयनगर चलने वाली शहीद एक्सप्रेस को तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक, वहीं, जयनगर से अमृतर तक चलने वाली शहीद एक्सप्रेस को चार दिंसबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा लखनऊ-मेरठ सिटी इंटरसिटी का भी दो दिसंबर से एक मार्च तक और 01818 मेरठ सिटी-लखनऊ जाने वाली राज्यरानी के संचालन को रद्द कर दिया गया है। वहीं नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के फेर को भी कम कर दिया गया है। इस ट्रेन को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक एक दिन छोड़कर चलाया जाएगा ।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि मार्च में रद्द ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू हो जाएगा।
9 Comments