जनपद में आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित होंगे 70 होमगार्डस , लखनऊ के लिए किया रवाना
हापुड़। लखनऊ में आयोजित होने वाले आपदा मित्रों के प्रशिक्षण में जनपद हापुड़ के 70 होमगार्ड्स प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ रवाना हुए। एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर बस क़ो रवाना किया।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि 21 अगस्त से एक सितम्बर तक लखनऊ में आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलें के 70 होमगार्ड्स प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि
जनपद में किसी भी आपदा का सामना एवं राहत बचाव के लिये इन प्रशिक्षित आपदा मित्रों को जिम्मेदारी दी जायेगी, आपदा मित्र के प्रशिक्षित एवं अनुशासित होने और इनके सूझबूझ से काफी हद तक आपदाओं को न्यून किया जा सकेगा। साथ ही जनपद में होने वाले विभिन्न मेलों, आयोजनों, गंगा स्नान, एवं दशहरा आदि पर भीड प्रबंधन, डूबने की घटनाओं को न्यून किये जाने में भी सहायता मिलेगी। राज्य सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इन होमगार्डस को प्रशिक्षित किये जाने के साथ इनके व्यक्तिगत सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें इनका जीवन बीमा भी प्रशिक्षण समाप्ति तक काराये जाने का लक्ष्य है, साथ ही प्रत्येक आपदा मित्रों को रिस्पाण्डर किट भी दिया जायेगा जिसे ये अपनी ड्यूटी के समय अपने साथ रखेंगे जिससे राहत एवं बचाव कार्य में प्रतिक्रिया देने में सहजता होगी।
जनपद में प्रथम प्रत्युत्तरदाता के रूप में होंगे तैनात मैम्बर सिंह, कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन होमगार्डस को जनपद में होने वाले बड़े आयोजनों जैसे गंगा दशहरा मेला, गढ़ गंगा मेला, ब्रजघाट कावड यात्रा आदि में फस्ट रिस्पॉण्डर के रूप में तैनात किया जायेगा जिसमें प्रत्येग आपदा मित्र अपने परिचय पत्र एवं विशेष यूनीफार्म में तैनात रहेंगे।