fbpx
ATMS College of Education
HapurNews

जनपद के हर इलाकें में मिलें 382 कोरोना मरीज

हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद में शनिवार को हापुड़ के राधापुरी,अशोक कालोनी, गांधीगंज, आलोक सहित जनपद में 383 मरीज मिलें है।

ये भी पड़ें : पंजाबी सभा ने भी समर्पित की पांच ऑक्सीजन म शीनें

सीएचसी हापुड़ में 1, संजय विहार हापुड़ में 7, पंचशील हापुड़ में 3, शिवपुरी हापुड़ में 7, देवलोक हापुड़ में 2, कोतवाली हापुड़ में 1, स्वर्गाश्रम रोड हापुड़ में 2, भगवानपुरी हापुड़ में 1, सिकंदरगेट हापुड़ में 1, सरस्वती विहार हापुड़ में 1, अर्जुन नगर हापुड़ में 2, अहाता अग्रसेन हापुड़ में 1, रघुवीर गंज हापुड़ में 2, पुलिस लाइन हापुड़ में 1, बाबूगढ़ में 1, इकलेंडी में 1, डहाना धौलाना में 2, सिरोधन / हाफिजपुर में 3, कपूरपुर में 5, सपनावत में 1, कंदोला में 2, कनकपुर में 2, भीमनगर हापुड़ में 2, जीएस कैंपस पिलखुवा में 1, धीरखेड़ा में 1, असोड़ा में 4, दिनेश नगर पिलखुवा में 2, गांव नान में 1, जसरुपनगर हापुड़ में 1, हापुड़ में 1, सत्यविहार हापुड़ में 1, माधवपुरा मोजमपुर में 7, श्यामपुर जट में 1, गंगू नगला में 1, नवादा खुर्द गढ़ में 1, भतस्याना में 3, मंडी चौक गढ़ में 1, जवाहर गंज मंडी गढ़ में 1, राजीवनगर गढ़ में 3, झड़ीना में 1, नगर कॉलोनी गढ़ में 1, वार्ड- 21 गढ़ में 1, भगवंतपुर गढ़ में 1, आदर्शनगर गढ़ में 1, कटीरा गढ़ में 1, घोसियान मोहल्ला गढ़ में 1, पुलिस स्टेशन गढ़ में 1, हसनपुर में 2, बाबूगढ़ छावनी में 3, सीएचसी गढ़ में 2, आदर्श नगर हापुड़ में 3, जरोठी रोड में 1, चमरी में 1, किशनगंज पिलखुवा में 4, मुजफ्फरा बागड़पुरा में 2, छज्जुपुर डहाना में 2, नंगला छज्जू में 2, धोलाना में 4, तीन मूर्ति मंदिर में 1, चंद्रलोक हापुड़ में 1, सैदपुर झड़ीना में 1, सर्वोदय नगर पिलखुवा में 2, मड़ैया जाटन पिलखुवा में 1, खेड़ा पिलखुवा में 1, रामा कैंपस हापुड़ में 2, ककराना में 2, छज्जुपुरा हापुड़ में 1, हापुड़ में 19, गांव करीमपुर में 2, शाहपुर फगोता में 4, आर्यनगर हापुड़ में 3, जगन्नाथ पुरी हापुड़ में 2, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ मे 1, पिलखुवा में 1, खटीकान फरीदनगर में 1, भोवापुर में 2, मीनाक्षीरोड हापुड़ में 1, डहाना सिंभावली में 2, तिगरी सिंभावली में 1, जखेड़ा में 4, फरीदाबाद सिंभावली में 2, दतियाना में 1, बक्सर में 3, मुक्तेश्वरा में 3, खुड़लिया में 4, सिंभावली में 4, मुरादपुर में 1, फुलडेरा में 3, खगोई में 2, फुलेड़ी में 2, हाजिपुर में 1, गढ़ चुंगी हापुड़ में 1, मोहननगर पिलखुवा में 1, रेलवे रोड पिलखुवा में 1, साकेत पिलखुवा में 3, अचपल गढ़ी पिलखुवा में 1, जवाहर बाजार पिलखुवा में 1, जटपुरा में 2, रमपुरा पिलखुवा में 2, शिवाजी नगर पिलखुवा में 2, कस्तला पिलखुवा में 1, कामी में 1, सरस्वती मेडिकल में 3, छिपीवाड़ा पिलखुवा में 3, रजनी विहार पिलखुवा में 1, परतापुर पिलखुवा में 1, छिद्दापुरी पिलखुवा में 2, मंसूरपुर में 1, अकड़ोली में 2, रामपुर में 1, ज्ञानलोक हापुड़ में 1, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 1, जगदीश पुर हापुड़ में 1, अयादनगर में 1, वझीलपुर में 1, उपेड़ा में 1, दोयमी में 1, अतराड़ा में 2, मीरपुर भटियाना में 1, सिद्धार्थनगर हापुड़ में 1, एसपी ऑफिस हापुड़ में 1, महिला थाना हापुड़ में 1, धनौरा में 3, रेलवे कॉलोनी हापुड़ में 1, बदनोली में 4, पिलखुवा में 2, अच्छेजा में 1, बिगास में 1, मुरादपुर में 1,  दस्तोई में 3, कुचेसर चौपला में 1, ग्रीन वैली हापुड़ में 2, सादकपुर में 1, बासतपुर में 2, सिवाया में 6, ऊंचा अमीरपुर में 1, समाना में 1, बझेड़ा खुर्द में 1, ढीकरी में 1, मिलक में 1, गालंद में 4, नंगला काशिद में 2, सोलाना में 1, सिद्दीपुर में 1, भोपुरा मे 1, इंद्रानगर गढ़ में 5, लुहारी में 2, खिलवई में 1, पसवाड़ा में 1, बाम वाली कॉलोनी गढ़ में 3, रेलवे स्टेशन गढ़ मे 1, चौपला गढ़ में 1, नानपुर गढ़ में 1, गढ़ में 2, शाहपुर गढ़ में 1, सादुल्लापुर लोजी में 1, मेन बाजार गढ़ में 1, देहरा गढ़ में 1, उपाध्याय नगर गढ़ में 1, सदरपुर गढ़ में 2, लठेरा गढ़ में 1, बृजघाट में 2, मीराकी रेती गढ़ में 1, नानई गढ़ में 1, पावटी गढ़ में 2, दोतई गढ़ में 1, सीओ ऑफिस गढ़ में 1, अहाता रामबस्ती गढ़ में 1, ईदगाह रोड हापुड़ में 1, फरीदपुर सिंभावली में 2, वीरसिंह पुर में 2, बंगोली में 1, कनिया में 1, फुलहेड़ी में 1, भरना में 1, धनपुरा में 1, शरीफपुर सिंभावली में 2, बिगास में 2, रझेटी में 1, मुबारकपुर में 1, हरोड़ा में 1, कुराना में 1, शरीफपुर में 1, आजमपुर दहपा में 1, लालपुर हापुड़ में 1, जेनलोक हापुड़ में 1, शेखपुर बाबूगढ़ में 1, तगासराय हापुड़ में 1 कोरोना मरीज मिला है।

दोपहर तक मिले मरीज:-

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद के पिलुखवा में दिनेश नगर 1, सालारपुर 2, हापुड़ के पटेल नगर 2, राधापुरी 5, रामगंज 3, अशोक कालोनी 1, ग्रीन वैली 1, शिवपुरी 5, बुर्ज मौहल्ला 2, शम्भूपुरा 2, कसेरठ बाजार 1, सिमरौली 1, अतरपुरा 1, मीनाक्षी रोड 1, सिद्धार्थ नगर 1, अम्बेडकर नगर 1, गांधी गंज 1, आलोक 1, इन्द्रलोक 3, मण्डी पाटिया 1, शिवलोक 1, श्रीनगर 3, चितौली 1, श्यामपुर 2, अनुज विहार 1, अनवरपुर 1 में कोरोना मरीज मिलें है।

ये भी पड़ें : एसपी ने वीसी के माध्यम से थाना प्रभारियों को दिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवानें के निर्देश

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page