छात्र-छात्राओं को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया


-सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर व योजनाओं के बारे में बताया
हापुड़-
भारत सरकार द्वारा संकल्प एचईडब्लू अंतर्गत दिनांक 21 जून से आगामी 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को नये कानून की जानकारी दी।
      बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर भारतीय न्याय संहिता सप्ताह के अंतर्गत
 जिला प्रोबेशन अधिकारी इला प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बुधवार को बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं की थीम पर भारतीय न्याय संहिता पर वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा डॉ आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल अंबेडकर नगर नई मंडी गढ़ रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।     जिसमें बालक बालिकाओं को भारतीय न्याय संहिता के नए कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं  विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना  को विस्तार से बताया गया वन स्टाफ सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।    
     बताया गया कि 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में  उनके अधिकारों के बारे में बताया गया,आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई व सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090,  की जानकारी भी प्रदान की गई।
     इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक  सोनिया,परामर्श रविता वन स्टॉप सेंटर पुलिस रिपोर्टिंग चौकी आकांक्षा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version