चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव जनूपुरा में एक व्यक्ति के घर में घुसे चोरों ने संदूक और सेफ में रखी हजारों की नकदी और लाखों के गहने चोरी किए, पीडि़त ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
गांव जनूपुरा निवासी दीपक त्यागी ने बताया कि घर में 21 जनवरी की रात सभी लोग सोए हुए थे। रात में करीब पौने तीन बजे छोटे भाई की पत्नी की आंख खुली तो उसने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे की खिड़की खुली है। इस बात को बताने के लिए उसने अपने पति को जाकर उठाया, जब दोनों गेट के पास आए तो गेट बाहर से लगा मिला।
इसी बीच सभी को उठाया और जीने का दरवाजा भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन जीने का दरवाजा भी बाहर से बंद था। इसके बाद आस पड़ोस के लोगों को फोन कर दरवाजा बाहर की तरह से खुलवाया और कमरे में जाकर देखा तो वहां रखी संदूक और सैफ से 2 तोले सोने का हार, सोने की अंगूठी, नाकी की लौंग चोरी हो चुकी थी। वहीं दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां पर रखा छोटा संदूक गायब था जो गांव में ही एक व्यक्ति की छत पर खाली पड़ा मिला।
पीडि़त ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि छोटे संदूक से करीब एक तोले के कुंडल, करीब सात तौले चांदी, 21 हजार की नगदी चोरी हुई हैं पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में कोतवाली पुलिस को जांच करने के लिए निर्देशित किया है, सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
5 Comments