हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान के तालें तोड़कर हजारों रुपए की नगदी व सामान चोरी कर ले गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मंडी पाटिया स्थित श्री ताज हाऊस की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली।
मिनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला शिवचरनपुरा निवासी मुकेश सक्सेना ने बताया कि चोर यहां से हजारों की नकदी, सामान व कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।